तजुर्बा

तजुर्बे से बात हमने अभी तक ये जानी है..
जिन्दगी का हर पल बहता हुआ पानी है..

अम्बार दौलत का लगाकर तू करेगा क्या..
मौत एक न एक दिन तो तेरी आनी है..

हो जा खड़ा छू ले तू मंजिल तब तक..
कायम जब तक तेरी काबिल जवानी है..

भयभीत न हो तू रास्ते की अड़चनों से..
सुख और दुख तो जीवन की कहानी है..

घबरा मत अगर लगी है चोट सीने में..
जख्म ये जंग में बहादुरी की निशानी है..

अंधेरी रात के बाद होना है सवेरा फिर से..
मत हो मायूस अगर जीतने की तूने ठानी है..

छोड़ना मत उम्मीद आखिरी वक्त तक तू..
सामने चाहे कितनी भी बड़ी परेशानी है..

जीत न सका तो भी तू कायर नहीं कहलाएगा..
रणक्षेत्र में हार अगर तूने अंत तक नहीं मानी है..

               - नीरज चन्द्र जोशी ..

Add Your Comment

Whatsapp Me