परिवर्तन

सरकारी हर योजना में भ्रष्टाचार की छाया है..
जाल रिश्वतखोरी का बेईमानों ने फैलाया है..

सड़क बनी हो नहर बनी हो चाहे बना हो अस्पताल..
ठेकेदारों ने हर निर्माण में घटिया माल लगाया है..

मालामाल हुए दलाल अधिकारी और अभियंता..
तिजोरी में सबने अपनी सरकारी बजट खपाया है..

पटवारी बाबू व्यापारी हो चाहे नेता हो बाहुबली..
लूटने को धन जनता का इन सबने हाथ मिलाया है..

अवाम को ठग ठगकर इन आस्तीन के सांपों ने..
भेजकर बैंकों में विलायती काला धन छिपाया है..

अच्छे ख्वाब दिखाकर नेताओं ने आजादी के बाद..
झूठे मूठे वादे कर कर हम सबका वोट चुराया है..

घड़ा पाप का भर आया नरेंद्र मोदी की सरकार ने..
भ्रष्टाचारी माफिया को भरपूर सबक सिखाया है..

लोकतंत्र में एक सन्यासी ने आशीर्वाद से जनता के..
सफेदपोश मुजरिमों को एनकाउण्टर में निपटाया है..

                - नीरज चंद्र जोशी..

Add Your Comment

Whatsapp Me