ख्वाहिश

Sahitya Sudha (साहित्यसुधा) ख्वाहिश वेबपत्रिका में आपका हार्दिक स्वागत है। साहित्यसुधा सभी हिंदी लेखकों तथा अध्यापकों हेतु एक खुला मंच है, जहाँ स्वयं को रजिस्टर करने के पश्चात आप अपनी कविताएँ, कहानियाँ, लेख आदि पोस्ट कर सकते हैं। तो आइये साहित्यसुधा परिवार के साथ जुड़कर अपने अनुभव और रचनाएँ हम सभी से साझा कीजिये। स्वागत।

खुदा बचा कर रखे हमें इन तीन बलाओं से..
हकीमों से वकीलों से हसीनों की निगाहों से..
मुकर्रर होगी जन्नत तुझे अगर जिन्दगी भर तू..
रह सका जुदा जुर्मों, मुजरिमों और गुनाहों से..

अर्जी मुआवजे की रब मेरे मन्जूर होनी चाहिए..
सितम दिलरूबा ढ़ाए जब कातिल अदाओं से..
दौलत और शोहरत की प्यासी इस कायनात में..
लौटना मुश्किल है ऐश ओ आराम की पनाहों से..

बख्शीशों तोहफों के नजराने के बिना इस जमाने में..
नामुमकिन है जीतना दिल किसी का सिर्फ वफाओं से..
अपना जिस्म और जिगर फौलाद का बनाना पड़ता है..
गुजरना हो अगर दर्द से भरी कंटीली और कठिन राहों से..

                                   - नीरज चंद्र जोशी..

1 Comment

  • Posted February 12, 2023 10:19 pm
    by
    ज्योत्स्ना ज्योति

    वाह क्या बात है

Add Your Comment

Whatsapp Me