सुर की धार

सुर की धार
🌺 🌿 🌺
मन  और  वाणी के तार
जब तक न हों एकाकार
तब – तब  बिखरेगा सुर
हो न पायेगा मधुर झंकार ।
सुर संधान कोई खेल नहीं
साज ले  लिया  हाथ में ?
और कर दिया आलापन
मिटाना पड़ेगा मन का विकार।
सुर साधने में गुजर जाती है उम्र
एक कण मिले तो समझो धन्य
“सा”  की  पहली  श्रुति  ही
सध गयी तो  होगया  उद्धार ।
“सा” अकेला ही समुद्र सम है
मथना  पड़ेगा  लगन के हाथों 
तब कहीं  दिखेगा अमृत घट
और बहेगी सुर की अमृत धार ।
सुर ही नाद और सुर ही ब्रह्म
सुर भरा पड़ा है आकाश में
नदी की  कल-कल  में भी है
पकड़नी पड़ती है एक छोर ।
बीच  भंवर में  उतरने वाला
पाता नहीं किनारा डूबता है
‘निर्मल’ मन जब हो शुद्ध भाव
तभी माँ शारदा करे उपकार ।
…….माँ शारदा करे उपकार ।
          _ हीराबल्लभ पाठक ‘निर्मल’

Add Your Comment

Whatsapp Me